एआरटीओ विनित मिश्रा ने अनाधिकृत वहान मोटर ड्राइविंग स्कूल चला रहे स्कूल संचालक के खिलाफ की सख्त कार्यवाही

एआरटीओ विनित मिश्रा ने अनाधिकृत वहान मोटर ड्राइविंग स्कूल चला रहे स्कूल संचालक के खिलाफ की सख्त कार्यवाही


मुजफ्फरनगर। एक बार फिर एआरटीओ विनित कुमार मिश्रा ने अपनी पैनी नजर रखते हुए एक ऐसे कारोबारी पर कार्यवाही की जो दूसरे की जान से खिलवाड़ कर  रहा था। 


एआरटीओ विनित मिश्रा ने ऐसे स्कूल वाहन सिखाने वालो के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया हुआ हैं जो अनाधिकृत रूप से वाहन सिखाने के नाम पर लोगों की जेब काट रहें हैं।


आज खतौली क्षेत्र में चैकिंग के दौरान सुमित मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल संचालक जो एआरटीओ से बिना लाइसेंस लिए ड्राइविंग स्कूल चला रहा था,जिसपर एआरटीओ विनित मिश्रा ने  इस स्कूल संचालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए ड्राइविंग स्कूल व उसके वाहन को सीज किया।


यह ड्राइविंग स्कूल लगातार नियमों को नजर अंदाज कर सड़कों पर बेरोकटोक नौसिखियों को गाड़ी चलाना सीखा रहा था।


 इसके पास न एआरटीओ से कोई स्कूल वहान सिखाने का लाइसेंस है और डिप्लोमा भी नही है और न ही वाहन सीखाने का लाइसेंस। मनमानी राशि भी वसूल कर यह लोगों की जेब काट रहा था।


कार ड्राइविंग सिखाने के नाम पर काफी बड़ा कारोबार चल रहा था तथा ड्राइविंग स्कूल अवैध रूप से संचालित कर रखा रखा था,


तो वही यह ट्रेनिंग स्कूल आरटीओ के मानकों को पूरा नहीं करते साथ ही अनुभवहीन ड्राइवरों के सहारे लोगों को भीड़भाड़ वाली सड़क पर कार चलाना सिखाते हैं, जो कि जोखिम भरा होता है लेकिन आज एआरटीओ विनित मिश्रा की इस कार्यवाही से आमजन को काफी राहत मिली हैं।


 तो वही एआरटीओ विनित मिश्रा ने बताया कि ऐसे अनाधिकृत ड्राइविंग स्कूल संचालकों को नियमों का नहीं होता हैं ज्ञान,स्कूल ड्राइविंग शुरू करने के लिए आरटीओ कार्यालय से रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इस दौरान स्कूल में मौजूद टेक्निकल स्टाफ, व्हीकल और लर्निंग लोकेशन की जानकारी देनी होती है। विभागीय अधिकारी मौके पर जाकर देखते हैं कि जिस जगह लोगों को कार चलाना सिखाया जाएगा वह पर्याप्त है या नहीं। इसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी की जाती है। यह सभी काम खत्म होने के बाद ही लाइसेंस दिया जाता है। इसके अलावा ट्रेनिंग दे रहे ड्राइवर को कम से कम पांच साल का अनुभव होना चाहिए।