सभी का पैसा सुरक्षित
यस बैंक पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
2017 से RBI लगातार यस बैंक की निगरानी कर रहा है। यस बैंक द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। बैंक द्वारा जोखिम भरे क्रेडिट निर्णय लिए गए थे।
मैंने RBI से आकलन करने के लिए कहा है कि बैंक में इन कठिनाइयों का क्या कारण है। इसके साथ-साथ समस्या के लिए व्यक्तिगत रूप से कौन ज़िम्मेदार हैं, उनकी पहचान की जाए।
RBI ने आश्वासन दिया है कि पुनर्निर्माण योजना जल्द शुरू की जाएगी; SBI ने यस बैंक में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की है साथ ही उन्होंने कहा कि किसी को घभराने की जरूरत नही है सभी खत्तेदारो का पैसा सुरक्षित है
सभी का पैसा सुरक्षित